21 साल की निकिता ने रचा इतिहास, पहली बार में ही बीडीसी चुनाव में दर्ज की जीत

अल्मोड़ा, चौखुटिया। कोटुड़ा टेड़ागांव की 21 वर्षीय युवा चेहरा निकिता ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद पर शानदार जीत दर्ज कर नया कीर्तिमान रच दिया है। कम उम्र में मिली यह जीत न केवल उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है, बल्कि यह युवा नेतृत्व की ताकत का भी परिचायक बन गई है।

निकिता को कुल 456 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी निशा को 415 मत प्राप्त हुए। निकिता ने 41 मतों के अंतर से यह मुकाबला अपने नाम किया। गांव में युवाओं और महिलाओं में निकिता की इस जीत को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

निकिता की यह जीत बताती है कि अब गांव की राजनीति में भी युवा और शिक्षित चेहरों को मौका मिल रहा है, जो बदलाव की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें