19 करोड़ 44 लाख की लागत से होगा मोटर मार्गो पर क्रैश बैरियर से सुरक्षात्मक कार्य: विधायक कैड़ा

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, ब्लॉक के कई मोटर मार्गो के किनारे क्रैश बैरियर नहीं होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। विधायक राम सिंह कैड़ा ने pwd विभाग के अधिकारियो से सड़को के किनारे क्रैश बैरियर लगाकर सुरक्षात्मक कार्य का आँगणन तैयार कर शासन को भेजने को कहा था।

विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा के अंतर्गत खनश्यू से पतलोट मोटर मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य (क्रैश बैरियर) लगाने के लिए 4 करोड़ 65 लाख, पदमपूरी से पहाड़पानी -मोतियापाथर मोटर मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य (क्रैश बैरियर) लगाने के लिए 8 करोड़, मोरनोला से भीड़ापानी-नाई मोटर मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य (क्रैश बैरियर) लगाने के लिए 6 करोड़ 76 लाख शासन से स्वीकृति करा दिये है। विधायक ने कहा जिसकी टैण्डर प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्दी ही सड़को के किनारे क्रैश बैरियर सुरक्षात्मक कार्य शुरू किया जायेगा।

सम्बंधित खबरें