
15 सितंबर से जौलीग्रांट से दो धामों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा फिर शुरू, बुकिंग ओपन
मानसून सीजन के बाद श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जौलीग्रांट हेलिपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर उड़ानें 15 सितंबर से पुनः शुरू हो रही हैं। प्रतिदिन दो उड़ानों का संचालन होगा और हर उड़ान से 20 यात्री सीधे दो धामों की यात्रा कर सकेंगे।
रुद्राक्ष एविएशन ने इस सीजन की उड़ानें 3 मई से शुरू की थीं, जो बरसात के कारण 17 जून तक ही संचालित हो पाईं। अब मौसम खुलने के साथ सेवाएं फिर बहाल हो रही हैं। हालांकि इस बार दीपावली पहले पड़ने से धामों के कपाट जल्दी बंद होंगे, इसलिए उड़ानें केवल 18 अक्तूबर तक ही उपलब्ध रहेंगी।
किराया व सुविधा
डे रिटर्न (एक दिन की यात्रा): ₹1.25 लाख प्रति यात्री
नाइट स्टे (रात्रि विश्राम सहित): ₹1.35 लाख प्रति यात्री
👉 विशेष बात यह है कि किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
कंपनी ने बताया कि श्रद्धालुओं में इस सेवा को लेकर लगातार उत्साह बना हुआ है, यही कारण है कि यह सेवा लगातार तीसरे वर्ष संचालित की जा रही है। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शुरू हो चुकी है।