“हैल्लो हल्द्वानी” मोबाइल ऐप का सीएम धामी ने किया लोकार्पण, उत्तराखंड में शिक्षा और संस्कृति का नया डिजिटल अध्याय

शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया ऐप लॉन्च

शिक्षा और तकनीक का संगम

देहरादून में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह केवल तकनीकी उपलब्धि नहीं बल्कि उत्तराखंड की बदलती पहचान और आधुनिक सोच का प्रतीक है। पारंपरिक रेडियो माध्यम को डिजिटल युग से जोड़ना शिक्षा और संस्कृति को नई दिशा देगा।

नई घोषणाएँ

13 जिलों में उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास केंद्र स्थापित होंगे।

राजधानी देहरादून में मुक्त विश्वविद्यालय का प्रमुख केंद्र खुलेगा।

युवाओं को नौकरी देने वाला बनाने की दिशा में यह कदम ऐतिहासिक साबित होगा।

ऐप से शिक्षा और संस्कृति की नई उड़ान

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि “हैल्लो हल्द्वानी ऐप” से अब दूरदराज़ क्षेत्रों तक शिक्षा पहुँचेगी। भविष्य में इसमें ऑनलाइन लेक्चर, डिजिटल कोर्सेज़, कैरियर काउंसलिंग और स्किल ट्रेनिंग जैसी सुविधाएँ भी जोड़ी जाएँगी।

आपदा प्रभावितों के लिए सहयोग

समारोह में विश्वविद्यालय ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है।

संस्कृति और लोक परंपरा का संरक्षण

सीएम धामी ने कहा कि यह ऐप उत्तराखंड की संस्कृति, बोली-भाषा और लोक परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और नागरिकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

विशेष उपलब्धियाँ और उपस्थिति

कार्यक्रम में सामुदायिक रेडियो “हैल्लो हल्द्वानी” की उपलब्धियों — शैक्षिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, कृषि, युवा संवाद और लोकसंस्कृति संरक्षण की सराहना की गई।

इस मौके पर यूकॉस्ट महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें