
हेमू पड़लिया की ऐतिहासिक जीत: जयपुर पाड़ली को मिला विकासशील नेतृत्व, गांव में मना जश्न
हल्द्वानी। ग्राम सभा जयपुर पाड़ली में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में हेमू पड़लिया ने शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने न सिर्फ अपने प्रतिद्वंद्वियों को निर्णायक बढ़त से हराया, बल्कि गांववासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एक सशक्त नेतृत्व का भरोसा भी दिलाया है।
चुनाव प्रचार के दौरान हेमू पड़लिया ने पारदर्शी प्रशासन, समग्र ग्रामीण विकास और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को अपने एजेंडे का मूल आधार बनाया था। उनकी साफ नीयत और स्पष्ट विजन ने मतदाताओं के बीच गहरी पकड़ बनाई, जिसका असर चुनावी परिणामों में साफ तौर पर देखने को मिला।
मतदान के शुरुआती दौर से ही हेमू पड़लिया को मजबूत बढ़त मिलती नजर आई, जो अंत तक कायम रही। जैसे ही उनके विजयी होने की आधिकारिक घोषणा हुई, पूरे गांव में उत्साह और उल्लास का माहौल बन गया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर विजयोत्सव मनाया, मिठाइयाँ बांटी गईं और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इज़हार किया।
गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक ने हेमू पड़लिया की जीत को गांव की नई दिशा और विकास का संकेत बताया। लोगों ने उन्हें “गांव का भविष्य” और “युवा शक्ति का प्रतीक” कहकर सम्मानित किया।

हेमू पड़लिया ने जीत के बाद जनता का आभार जताते हुए कहा,
“यह जीत मेरी नहीं, पूरे गांव की है। अब मेरी पूरी कोशिश होगी कि जयपुर पाड़ली को एक आदर्श और आत्मनिर्भर गांव के रूप में स्थापित किया जाए। मैं हर वर्ग के लोगों की भागीदारी से गांव को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाऊंगा।”






