
हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियाँ पूरी रफ़्तार पर: सेना ने हटाई बर्फ, 7 क्विंटल फूलों से सजेगा पवित्र धाम
हेमकुंड साहिब की पावन यात्रा अब बेहद नजदीक है और तैयारियाँ जोरों पर हैं। सेना ने आस्था पथ के तीन किलोमीटर लंबे हिस्से से बर्फ हटा दी है। अब केवल 150 मीटर का हिस्सा बचा है, जिसे जल्द ही साफ कर दिया जाएगा। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के अनुसार, मंगलवार तक यात्रा मार्ग पूरी तरह सुचारु हो जाएगा।
इस बार हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा को 7 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं का स्वागत दिव्य वातावरण में किया जा सकेगा। ये फूल गोविंदघाट पहुंच चुके हैं।
यात्रा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट ने गोविंदघाट, ज्योतिर्मठ, घांघरिया और हेमकुंड साहिब के सभी स्थानों में जून तक का खाद्यान्न भंडारण पहले ही कर लिया है।

इस बीच, हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन 415 टिकटों की बुकिंग हुई। आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से 25 मई से 22 जून तक की यात्रा के लिए टिकट बुक किए जा सकते हैं। गोविंदघाट से घांघरिया तक पवन हंस एविएशन द्वारा हेलीकॉप्टर सेवा चलाई जा रही है, जिसकी आने-जाने की कुल कीमत 10,080 रुपये प्रति यात्री तय की गई है।
यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने यात्रियों से अपील की है कि केवल अधिकृत वेबसाइट से ही बुकिंग करें।
