
हल्द्वानी से दर्दनाक खबर: 22 वर्षीय डांस टीचर ने फांसी लगाकर दी जान, घर लौटे तो नाना-नानी के उड़े होश
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां 22 वर्षीय डांस टीचर इशिका कोटिया ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के मुताबिक, इशिका खटीमा (ऊधमसिंह नगर) की रहने वाली थीं और इस समय छड़ायल नयाबाद में अपने नाना-नानी के साथ रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रही थीं। इसके साथ ही वह एक निजी स्कूल में डांस टीचर के रूप में कार्यरत थीं।
मंगलवार शाम जब नाना-नानी घर लौटे, तो उन्होंने इशिका को कमरे में फंदे से लटका पाया। परिजनों के शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सुसाइड नोट नहीं मिला है, हालांकि यह जानकारी मिली है कि इशिका कुछ समय से बीमार चल रही थीं। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गंभीरता से जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों में इस घटना से शोक की लहर है। परिवार और परिचित इशिका की असामयिक मौत से गहरे सदमे में हैं।









