
हल्द्वानी: रकसिया नाले के उफान में बहा ऑटो, बड़ा हादसा टला – SDM मौके पर पहुंचे, राहत कार्य जारी
हल्द्वानी। शहर में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते दमुवाढुंगा क्षेत्र का रकसिया नाला एक बार फिर उफान पर आ गया। इसी दौरान, शिव मंदिर के पास नाले को पार करने की कोशिश कर रहा एक ऑटो तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। गनीमत रही कि ऑटो में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक ने भारी बारिश और नाले के तेज बहाव के बावजूद उसे पार करने की कोशिश की, जो कि एक बेहद लापरवाही भरा कदम था। बताया गया कि नाले के कैचमेंट एरिया में भारी वर्षा हुई थी, जिससे पानी का स्तर अचानक बढ़ गया।
नगर निगम द्वारा पहले ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे कि बरसात के दौरान नाले को पार न करें, बावजूद इसके कुछ वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने तत्काल नगर निगम की टीम और एक JCB मशीन को राहत कार्य के लिए भेजा। साथ ही SDM राहुल शाह भी मौके पर रवाना हुए। फिलहाल, नाले से मलबा हटाने और पानी की निकासी का काम जारी है।
नगर निगम की अपील:
जनता से अपील की गई है कि भारी वर्षा के दौरान नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और चेतावनी बोर्डों का पालन करें ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
