
हल्द्वानी में सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: SOG और बनभूलपुरा पुलिस ने सटोरिया दबोचा, नकदी और सट्टा सामग्री बरामद
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा के दिशा-निर्देशन में अवैध सट्टा व जुआ गतिविधियों पर नकेल कसने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत SOG प्रभारी संजीत राठौड़ व थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस टीम ने गुलशन कुमार सागर पुत्र बनवारी लाल, निवासी गली नं. 08, रामपुर रोड, हल्द्वानी को आंवला चौकी गेट के पास से सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
मौके से टीम द्वारा सट्टा पर्चियां, पेन, गत्ता तथा कुल ₹20,220 की नकदी बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में FIR संख्या 191/25 दर्ज कर धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
- उ0नि0 संजीत राठौड़ – प्रभारी SOG
- का0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा – SOG
- का0 अरुण राठौर – SOG
- का0 सन्तोष बिष्ट – SOG
- का0 मौ0 यासीन – थाना बनभूलपुरा




