हल्द्वानी में श्री गणेश महोत्सव का भव्य आगाज़, भक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सजा रामलीला मैदान

हल्द्वानी। वैश्य महासभा हल्द्वानी के तत्वावधान में 22वें श्री गणेश महोत्सव 2025 का शुभारंभ श्री रामलीला मैदान में धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ हुआ।

भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना एवं पूजा-अर्चना पंडित श्री विवेक शर्मा ने पूर्ण विधि-विधान से कराई। इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष श्री रामबाबू जायसवाल, महामंत्री श्री तनुज गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल सपत्नीक मुख्य यजमान रहे। कार्यक्रम में श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, श्री सुशील अग्रवाल, श्रीमती मंजू वार्ष्णेय, श्री यश गुप्ता, श्री वैभव गुप्ता और श्री अतुल जायसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूजा के दौरान पूरा पंडाल “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से गूंज उठा।

सायंकालीन सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत पंडित श्री नवीन जोशी के प्रवचनों से हुई, जिसमें उन्होंने श्री गणेश महिमा का सुंदर वर्णन किया। इसके उपरांत सनातन धर्म पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम हुआ, जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नृत्यम डांस एंड म्यूजिक अकादमी द्वारा “समुद्र मंथन”, मीनाक्षी डांस क्लासेस द्वारा “श्री गणेश वंदना”, डी हाउस एंड आर्ट डांस स्टूडियो द्वारा “कृष्णा एक्ट” और प्रकाश डांस एकेडमी द्वारा वेस्टर्न क्लासिकल डांस समेत अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर श्री भगवान सहाय, श्री नीरज प्रभात गर्ग, श्री राजीव अग्रवाल, श्री भोलानाथ केसरवानी, श्री अशोक वार्ष्णेय, श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, श्री राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, श्रीमती स्नेही लता गुप्ता एवं श्री कपिल अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुरेश केशरवानी, श्री भुवनेश गुप्ता, श्री निशुल्क अग्रवाल एवं श्री आवेश गर्ग ने किया।

सम्बंधित खबरें