हल्द्वानी में “जन सुविधा शिविर” की शुरुआत — वार्ड स्तर पर मौके पर होगा समस्याओं का समाधान

हल्द्वानी। जिलाधिकारी महोदया के निर्देश पर 13 अगस्त 2025 से नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के सभी वार्डों में “जन सुविधा शिविर” की शुरुआत हो गई है।

पहला शिविर गौजाजाली एवं गौजाजाली उत्तर (वार्ड 59 व 60) में आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ नगर आयुक्त श्रीमती ऋचा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, वार्ड 59 के पार्षद रईस अहमद और वार्ड 60 के पार्षद संजय पाण्डेय ने किया

पहले शिविर की खास उपलब्धियां

आधार सेवा: 42 नए/संशोधित आधार कार्ड तैयार।

विद्युत विभाग: 05 शिकायतें, जिनमें 04 अधिक बिल की समस्या का मौके पर समाधान, 01 चेक मीटर के लिए पंजीकरण।

पेयजल विभाग: 07 अधिक बिल व मीटर संबंधी शिकायतें दर्ज, जांच हेतु कार्यवाही।

पूर्ति विभाग: राशन कार्ड में पता बदलाव, नाम जोड़ने और ऑनलाइन प्रक्रिया से संबंधित शिकायतें पंजीकृत।

UCC अंतर्गत विवाह पंजीकरण: कई आवेदन प्राप्त।

अगले शिविर का कार्यक्रम

14 अगस्त 2025, सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक —

वार्ड 57 मानपुर उत्तर (दिव्य प्रभा पब्लिक स्कूल, मयूर विहार धानमिल)

वार्ड 58 तल्ली हल्द्वानी (हरी कृपा बैंक्वेट हॉल)

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर त्वरित सेवाओं का लाभ उठाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें