
हल्द्वानी में गोलीकांड का पर्दाफाश
मुख्य आरोपी रोहित मंडोला समेत 7 बदमाश गिरफ़्तार, अवैध असलहा और कारतूस बरामद।
हल्द्वानी। दिनांक 23 जून 2025 को हल्द्वानी के प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड स्थित बिड़ला स्कूल के पास हुए सनसनीखेज गोलीकांड का नैनीताल पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। मामले में मुख्य आरोपी रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला सहित कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारियों के दौरान मुख्य आरोपी के पास से अवैध पिस्टल, दो मैगजीन व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
घटना के संबंध में थाना हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 201/25 धारा 109/191(3)/115(2)/352/351(2)(3)/324(4)/324(5)/3(5) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
तेज़ और संगठित पुलिस कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से गहन जांच करते हुए आरोपियों की पहचान की और उन्हें बेलबाबा मंदिर से आगे वन विभाग चेक पोस्ट के पास जंगल क्षेत्र से दबोच लिया।
बरामदगी विवरण:
01 अवैध पिस्टल
02 मैगजीन
01 जिंदा कारतूस (अभियुक्त से)
घटनास्थल से: 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस
गिरफ्तार आरोपीगण:
- रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला (21) – हरिपुर लालमणि, हल्द्वानी
- प्रियांशु बिष्ट उर्फ हन्नु बिष्ट (19) – करायल जौलासाल
- विशाल बिष्ट (23) – करायल जौलासाल
- जीवन बिष्ट (19) – छडैल सुयाल, हिमालयन कॉलोनी
- उज्जवल परगाई (24) – जीतपुर नेगी
- अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू (22) – हल्दूपोखरा नायक
- संदीप कुमार (19) – देवलचौड़
अपराध पृष्ठभूमि:
उज्जवल परगाई: चोरी और नकबजनी के दो मामले
रोहित मंडोला: मारपीट व धमकी का मामला
विशाल बिष्ट: आर्म्स एक्ट के तहत मामला
संदीप: चोरी व साजिश के दो मामले
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
निरीक्षक राजेश कुमार यादव
व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद, रोहताश सिंह सागर
उ0नि0 संजीत राठौर, मनोज कुमार, भूपेन्द्र सिंह
हे0कानि0 दिगम्बर सनवाल, सुन्दर कोहली
कानि0 युगल किशोर, अनिल गिरी, तारा सिंह
कानि0 अनिल टम्टा, नीरज कुमार, सन्तोष विष्ट
चालक धीरेन्द्र सिंह अधिकारी
पुलिस की सख़्त चेतावनी:
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के लिए कोई रियायत नहीं होगी। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।





