हल्द्वानी में अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, 150 से अधिक प्लॉट ध्वस्त

हल्द्वानी। नगर विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गौला पार के देवला तल्ला पजाया क्षेत्र में तकरीबन तीन हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से काटे गए 150 से अधिक प्लॉट जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त कर दिए।

इस कार्रवाई का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई ने किया। उनके साथ सीओ नितिन लोहनी और बनभूलपुरा थाना एसओ नीरज भाकुनी समेत प्राधिकरण और पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सूत्रों के मुताबिक, इस भूमि पर बिना किसी वैध अनुमति के प्लॉटिंग की जा रही थी, जिस पर पहले ही प्राधिकरण द्वारा नोटिस और चालान जारी किए जा चुके थे।

प्रशासन ने कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिनमें कई ने दावा किया कि उन्होंने वैध रूप से ज़मीन खरीदी थी।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने साफ कहा कि “अवैध निर्माण और प्लाटिंग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।”

सम्बंधित खबरें