
हल्द्वानी पुलिस का सत्यापन अभियान: 175 किरायेदारों की जांच, 12 मकान मालिकों पर 10-10 हजार का कोर्ट चालान
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर जनपद भर में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल और प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र के राजपुरा इलाके में किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने कुल 175 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया। जिन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का नियमानुसार सत्यापन नहीं कराया था, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने 12 भवन स्वामियों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत कोर्ट चालान जारी किए हैं, प्रत्येक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
साथ ही, कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चौकी राजपुरा लाकर आवश्यक पूछताछ के बाद उनका सत्यापन किया गया और मौके पर सत्यापन फॉर्म भरवाए गए।

पुलिस का उद्देश्य:
यह अभियान क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने, अपराधों की रोकथाम और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया है।
हल्द्वानी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों का समय पर सत्यापन अवश्य कराएं, अन्यथा उनके खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
