
हल्द्वानी नगर निगम में UCC विवाह पंजीकरण शिविर शुरू, अब तक 8,790 जोड़ों का पंजीकरण
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में समान नागरिक संहिता (UCC) कानून के अंतर्गत आज से विवाह पंजीकरण हेतु विशेष शिविरों की शुरुआत की गई। निगम क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों एवं 60 वार्डों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
शिविर का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी श्री गोपाल सिंह चौहान ने स्वयं विवाह पंजीकरण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय स्टाफ को भी अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त श्रीमती ऋचा सिंह सहित नगर निगम के अधिकांश कार्मिकों का विवाह पंजीकरण UCC के तहत पूर्ण हो चुका है। अब तक नगर निगम में लगभग 8,790 पंजीकरण किए जा चुके हैं।
विशेष अपील:
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा UCC विवाह पंजीकरण नि:शुल्क कर दिया गया है। अतः आमजन से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविरों का लाभ उठाकर विवाह पंजीकरण अवश्य कराएं।