
हल्द्वानी नगर निगम में विवाह पंजीकरण को लेकर जोरदार पहल, 8500 से अधिक जोड़े जुड़ चुके UCC प्रणाली से
(नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए 7 से 13 अगस्त तक फिर लगेंगे विशेष शिविर)
हल्द्वानी। समान नागरिक संहिता (UCC) कानून के तहत विवाह पंजीकरण को लेकर हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम द्वारा एक सराहनीय पहल की जा रही है। नगर निगम परिसर में विशेष विवाह पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें न केवल आम नागरिकों ने हिस्सा लिया बल्कि निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
विशेष बात यह रही कि नगर आयुक्त श्रीमती ऋचा सिंह ने स्वयं अपना विवाह पंजीकरण करवाया और मौके पर उपस्थित अन्य पंजीकृत जोड़ों को विवाह प्रमाणपत्र भी वितरित किए।
अब तक नगर निगम द्वारा लगभग 8,500 विवाह पंजीकरण सफलतापूर्वक संपन्न किए जा चुके हैं। पूर्व में भी सभी 60 वार्डों में शिविरों के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया संचालित की गई थी।
निगम द्वारा आगामी 7 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक एक बार फिर सभी वार्डों में नि:शुल्क विवाह पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
राज्य सरकार द्वारा विवाह पंजीकरण की फीस माफ कर दी गई है। अतः आम जनता से अपील है कि इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और अपने विवाह का पंजीकरण समय रहते नि:शुल्क कराएं।






