
हल्द्वानी नगर निगम में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान, वार्डवार शिविरों में उमड़ी भीड़
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जनसुविधा शिविरों की शृंखला जारी है। इन शिविरों का उद्देश्य क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करना और सरकारी योजनाओं का लाभ तुरंत उपलब्ध कराना है।
शुक्रवार को वार्ड संख्या 35 और 36 में शिविर आयोजित किए गए। वार्ड 35 का शिविर पार्षद कार्यालय में और वार्ड 36 का शिविर अम्बेडकर पार्क दमुवाढूंगा में हुआ। शिविरों में भारी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
शिविरों में हुई प्रमुख कार्यवाही:
आधार सेवा के अंतर्गत 52 नए एवं संशोधित आधार कार्ड बनाए गए।
विद्युत व स्ट्रीट लाइट से संबंधित 45 शिकायतें दर्ज हुईं, जिन्हें त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
पूर्ति विभाग में 23 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें राशन कार्ड में नाम जोड़े/हटाए जाने और नए बीपीएल कार्ड बनाने की मांग रही।
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत 13 विवाह पंजीकरण आवेदन दर्ज हुए।
शिविर में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी. के. भट्ट, वार्ड 35 की पार्षद रेनू टम्टा, वार्ड 36 की पार्षद तनूजा जोशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने जानकारी दी कि शनिवार, 30 अगस्त को वार्ड संख्या 33 का शिविर पार्षद कार्यालय में और वार्ड संख्या 34 का शिविर शिवा गार्डन कैनाल रोड में आयोजित होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर लाभ उठाएं।