हल्द्वानी नगर निगम की बड़ी पहल: सभी 60 वार्डों में जन सुविधा शिविर सम्पन्न, नागरिकों को घर-घर मिली राहत

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना के निर्देशन एवं नगर निगम हल्द्वानी की अभिनव पहल के तहत शहर के सभी 60 वार्डों में जन सुविधा शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गए। इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करना था।

13 अगस्त से वार्ड संख्या 60 से शुरू हुई यह श्रृंखला गुरुवार को वार्ड संख्या 01 और 02 में सम्पन्न हुई। प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित शिविरों में नागरिकों ने मुख्यतः राशन कार्ड, खाद्य आपूर्ति, बिजली, पानी और आधार सेवाओं से जुड़ी समस्याएँ उठाईं।

अधिकारियों ने अधिकांश शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया, जबकि शेष मामलों के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।

शिविर के दौरान 63 आधार कार्ड बनाए/संशोधित किए गए।

पूर्ति विभाग से 18 आवेदन, यूसीसी से 04 आवेदन, बिजली विभाग से 12 और जल संस्थान से 01 शिकायत दर्ज हुईं।

अब तक सभी शिविरों में 1077 आधार कार्ड संशोधन/निर्माण, 345 राशन कार्ड आवेदन, 177 यूसीसी आवेदन, 110 बिजली, 18 पानी और 70 स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण किया गया है।

नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी.के. भट्ट, विभागीय अधिकारी-कर्मी तथा दोनों वार्डों की पार्षदाएँ बबली वर्मा और निर्मला तिवारी मौजूद रहीं।

पार्षदों ने जिला प्रशासन और नगर निगम की इस नागरिक-केंद्रित पहल के लिए आभार व्यक्त किया। यह पहल डोर-स्टेप डिलीवरी मॉडल की तरह नागरिकों को उनके क्षेत्र में ही सरकारी सेवाएँ उपलब्ध कराकर प्रशासन को और अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और प्रभावी बना रही है।

सम्बंधित खबरें