
हल्द्वानी को मिलेगी कूड़े के पहाड़ से राहत – मेयर और नगर आयुक्त के प्रयासों से लिगेसी वेस्ट प्लांट का हुआ शुभारंभ
हल्द्वानी की स्वच्छता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गुरुवार को नगर निगम ने लिगेसी वेस्ट प्लांट का संचालन विधिवत रूप से शुरू कर दिया। मेयर गजराज सिंह बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के संयुक्त प्रयासों से यह बहुप्रतीक्षित योजना साकार हुई, जिससे वर्षों से ट्रंचिंग ग्राउंड में जमा कूड़े के पहाड़ अब खत्म होने की ओर हैं।
मेयर गजराज बिष्ट ने जानकारी दी कि यह प्लांट पुराने ठोस कचरे के निस्तारण में बड़ी भूमिका निभाएगा और भविष्य में कूड़े के नए ढेरों को बनने से भी रोकेगा। इसके साथ ही एनटीपीसी के सहयोग से जल्द ही यहां एक अत्याधुनिक प्लांट लगाने की योजना भी बनाई गई है।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि यह पहल न सिर्फ पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि शहरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने का संकल्प भी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम जनहित में लगातार प्रयासरत है और यह प्लांट उस संकल्प का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
इस नई पहल के साथ ही हल्द्वानी अब ‘स्वच्छता की ओर बढ़ता शहर’ बनने की ओर अग्रसर है।





