
हल्द्वानी के फतेहपुर से जाने वाले मार्ग बेल-बसानी में शिफ्ट हो सकता है हाईकोर्ट, जाने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितू बाहरी ने अधिकारियों को क्या दिए निर्देश
हल्द्वानी । केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की एम्पॉवरमेंट कमेटी द्वारा उत्तराखंड हाईकोर्ट को गौलापार शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर आपत्ति लगाने व हाईकोर्ट को शिफ्ट करने हेतु दूसरी जगह तलाशने हेतु उत्तराखंड के मुख्य सचिव को 20 फरवरी 2024 को जारी पत्र के क्रम में राज्य सरकार द्वारा दूसरी जगह भूमि तलाशनी शुरू कर दी है । जिला प्रशासन ने यह जगह शुरुआती दौर में नैनीताल के पटवाडांगर से फतेहपुर हल्द्वानी जाने वाले मार्ग बेल बसानी में चयनित की है।
प्रदेश के प्रमुख सचिव वन डॉ. आर के सुधांशु, सचिव पंकज पांडे व अन्य अधिकारियों ने सोमवार की अपरान्ह में इस सम्बंध में हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति रितू बाहरी से भेंट कर इस नए चयनित भूमि की जानकारी दी ।
बताया कि हाईकोर्ट के लिये 26 हैक्टेयर भूमि की जरूरत है। जो एकमुश्त नहीं मिल रही है और विकल्प के रूप में सबसे बड़ी दस हैक्टेयर राजस्व भूमि बेल बसानी में चयनित की है।
जाने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितू बाहरी ने अधिकारियों को क्या महत्वपूर्ण दिए निर्देश
सूत्रों के अनुसार मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितू बाहरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संबंधित विभागों की एक कमेटी बनाकर कल मंगलवार को बेल बसानी का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाए। जिसमें वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के आदेशानुसार भी राजस्व भूमि में बहुमंजिले भवन निर्माण की क्षमता का आंकलन किया जाए। ताकि वृक्षों का कम से कम नुकसान हो सके।
