हरेला की खुशियों को निगल गई तेज रफ्तार: स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत, पत्नी और बच्चे गंभीर घायल

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में हरेला पर्व की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार परिवार को कुचल दिया। हादसे में स्कूटी चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, नवाड़खेड़ा बागजाला निवासी कन्नू सिंह बिष्ट (30 वर्ष) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ स्कूटी से किच्छा अपने साले के घर हरेला पर्व की शुभकामनाएं देने जा रहे थे। जैसे ही वे लालकुआं की ओर बढ़े, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

भीषण टक्कर की तस्वीरें दिल दहला देने वाली थीं।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कन्नू सिंह ट्रक के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी और बच्चे दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

ट्रक चालक फरार, जांच जारी
फिलहाल पुलिस ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही है। साथ ही दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

हरेला पर्व, जो खुशियों और हरियाली का प्रतीक माना जाता है, इस परिवार के लिए कभी न भूलने वाला काला दिन बन गया।

सम्बंधित खबरें