
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराने वाली महिला संचालिका हिमांशी गिरफ्तार, दो साल से थी फरार
देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराने वाली महिला संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हिमांशी उर्फ टीना, निवासी नई आबादी कोटी गेट (हापुड़), पिछले दो साल से पुलिस की पकड़ से दूर थी। उसकी गिरफ्तारी पर पाँच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस के अनुसार, हिमांशी बार-बार स्पा सेंटर का नाम और पता बदलकर ठिकाने बदलती रही, जिससे उसकी गिरफ्तारी मुश्किल हो गई थी। उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि इस मामले में पहले ही कई महिला और पुरुष आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब संचालिका की गिरफ्तारी से पूरे नेटवर्क के बारे में अहम जानकारियाँ मिलने की संभावना है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में देहरादून पुलिस ने शहर के कई स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर अनैतिक धंधों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस का दावा है कि हिमांशी की गिरफ्तारी इस पूरे रैकेट को तोड़ने में महत्वपूर्ण साबित होगी।