स्कूल कक्ष में लटका मिला शिक्षक का शव, मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

टनकपुर (चंपावत)। चंपावत जिले के दूरस्थ तल्लापाल बिलौना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय कठौल में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्कूल में कार्यरत औपबंधिक शिक्षा मित्र प्रताप सिंह बिष्ट (50 वर्ष) का शव कक्षा के अंदर पंखे से लटका मिला। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों ने कक्ष का दरवाज़ा खुला देखा और अंदर शिक्षक को फंदे पर लटका पाया। यह दृश्य देखकर बच्चे भयभीत हो गए और तुरंत गांव वालों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही रीठासाहिब थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दरवाज़ा अंदर से बंद होने के कारण ग्रामीणों और मृतक के बड़े बेटे सुनील सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने कक्ष का दरवाज़ा तोड़ा और शव को नीचे उतारा। प्रारंभिक जांच के अनुसार घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर भेज दिया है।

प्राथमिक जानकारी में यह सामने आया कि प्रताप सिंह पिछले काफी समय से विद्यालय परिसर के एक कमरे में ही रहते थे। उनका गांव कठौल से लगभग 9 किलोमीटर दूर बुड़म बताया जाता है। स्कूल में तैनात जूनियर हाईस्कूल शिक्षक पीयूष शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम उनकी प्रताप सिंह से बातचीत हुई थी। “उनके व्यवहार में किसी भी तरह के तनाव या असामान्य स्थिति के संकेत नहीं मिले,” उन्होंने कहा।

प्रताप सिंह के परिवार में उनकी पत्नी भगवती देवी और दो बेटे शामिल हैं, जो टनकपुर के पंचायत घर क्षेत्र के पास रह रहे हैं। उनका तीसरा बेटा कुछ वर्ष पहले अग्निवीर में भर्ती हुआ था। परिवार को घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।

फिलहाल, घटना के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस द्वारा स्थल निरीक्षण, कॉल डिटेल्स और व्यक्तिगत दस्तावेजों की जांच की जा रही है। टीम की वापसी के बाद ही घटना के पीछे की परिस्थितियों पर विस्तृत जानकारी सामने आएगी।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रताप सिंह शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और बच्चों के प्रति बेहद समर्पित थे। अचानक हुई इस घटना से पूरा क्षेत्र शोक और सदमे में है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें