सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को SSP नैनीताल ने दी भावभीनी विदाई, सराहनीय सेवाओं के लिए किया सम्मानित

नैनीताल। उत्तराखंड पुलिस के नैनीताल जनपद से सेवानिवृत्त हो रहे दो पुलिस अधिकारियों को आज एक गरिमामय समारोह में सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा की अध्यक्षता में पुलिस बहुउद्देशीय भवन में आयोजित विदाई समारोह में हेड कांस्टेबल ना0पु0 खीम सिंह एवं हेड कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

खीम सिंह ने पुलिस विभाग में 16 वर्ष 5 माह 10 दिन एवं विजेन्द्र सिंह ने 23 वर्ष 6 माह 20 दिन तक अनुकरणीय सेवाएं दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ डीजीपी दीपम सेठ द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों हेतु प्रेषित विशेष बधाई संदेश से हुआ। इसके पश्चात एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

समारोह में दोनों पुलिस कर्मियों ने अपने सेवा काल के अनुभव और संस्मरण साझा किए। एसएसपी नैनीताल ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “इनकी सेवाएं न केवल विभाग के लिए प्रेरणादायक हैं, बल्कि आने वाले जवानों के लिए भी मार्गदर्शक रहेंगी।”

इस अवसर पर शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया गया। समारोह में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, तथा कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व परिजन मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें