सेरामांडे समिति का सराहनीय प्रयास, धारकोट के बच्चों को मिलेगा निःशुल्क शैक्षिक सहयोग

धारकोट (पौड़ी गढ़वाल)। शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में सेरामांडे ग्राम विकास समिति उत्तराखण्ड ने एक सराहनीय कदम उठाया है। समिति ने प्राथमिक विद्यालय, ग्राम धारकोट के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क स्टेशनरी वितरित करने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चों को पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की सामग्री की कमी न हो और वे आत्मविश्वास के साथ शिक्षा ग्रहण कर सकें।

समिति के अध्यक्ष महेश चंद काला ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर इस पहल की जानकारी दी और सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि इस पुनीत कार्य के लिए समिति की ओर से गणेश चंद्र काला एवं नरेश फन्याल को अधिकृत किया गया है, जो विद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर स्टेशनरी का वितरण सुनिश्चित करेंगे।

इस पहल के अंतर्गत छात्रों को कॉपियाँ, पेंसिल, पेन आदि सामग्री वितरित की जाएगी। श्री काला ने कहा कि समिति का उद्देश्य है कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और सभी को समान अवसर मिले। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यालय परिवार के सहयोग से यह छोटा प्रयास भी बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।

स्थानीय लोगों एवं अभिभावकों ने समिति की इस सोच की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस प्रकार की पहलें भविष्य में भी जारी रहेंगी, जिससे शिक्षा को सामाजिक समर्थन मिलता रहे।

सम्बंधित खबरें