सीपीयू कांस्टेबल की फुर्ती ने बचाई दो जिंदगियां, नरीमन चौराहे पर हुआ गंभीर सड़क हादसा

हल्द्वानी। आज सायं काठगोदाम स्थित नरीमन चौराहे पर एक तेज रफ्तार थार (UK04AN 8600) ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार महिला सीमा और पुरुष पंकज (निवासी आवास विकास) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय राहगीरों में हड़कंप मच गया।

संयोगवश उसी वक्त सीपीयू हॉक मोबाइल में तैनात कांस्टेबल रोहित सिंह घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने बिना समय गंवाए मानवता और फर्ज की मिसाल पेश करते हुए दोनों घायलों को ऑटो के माध्यम से तत्काल नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया और प्राथमिक उपचार दिलवाया।

सीपीयू कर्मी की इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई की स्थानीय लोगों और परिजनों ने दिल से सराहना की। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि समय रहते कांस्टेबल रोहित सिंह ने कदम न उठाया होता, तो हादसे के परिणाम और भी गंभीर हो सकते थे।

नैनीताल पुलिस के मीडिया सेल ने भी कांस्टेबल रोहित सिंह के इस सराहनीय कार्य को सराहा है और इसे अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।

सम्बंधित खबरें