सीनियर पीसीएस अधिकारी एपी बाजपेई ने किया सिटी मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण

हल्द्वानी। सीनियर पीसीएस अधिकारी एपी बाजपेई ने हल्द्वानी नगर मजिस्ट्रेट का आज पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वह हल्द्वानी में एसडीएम के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान समय में वह कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक के पद पर कार्य थे जनवरी आखिर में उनका ट्रान्सफर सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के पद पर हो गया था,बाजपेई द्वारा कुमाऊँ मंडल विकास निगम में महाप्रबंधक रहते हुए पर्यटन गतिविधियों को तेजी से बढ़ाया। साथ ही वहां के राजस्व की बढ़ोतरी के लिए भी उनके द्वारा कई प्रयास किए गए।

एपी बाजपेई के द्वारा नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। इस दौरान हल्द्वानी नगर के लिए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा हल्द्वानी शहर में लॉ इन ऑर्डर की व्यवस्था बनाए रखने का उनकी सबसे पहली और बड़ी प्राथमिकता होगी। 2024 लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्षता के साथ संपन्न हो, इसको लेकर काम किया जाएगा। अंतर विभागीय संबंध बनाकर जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरा किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि कार्यालय में समयबद्ध तरीके से जनमानस से जुड़े विषयों और लोगों से उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें