
सीएम धामी ने नवरात्रों पर कुमाऊं मंडल को दी बडी सौगात,दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नवरात्रों के मौके पर कुमाऊं मंडल के लोगों को बड़ी सौगात दी है चंपावत जिले के टनकपुर रेलवे स्टेशन से टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस रेल सेवा का वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सड़क एंव परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शिरकत की।
टनकपुर से यह एक्सप्रेस सेवा सप्ताह में चार दिनों तक नियमित रूप से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान तक यात्रा सेवाएं देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वर्चुअल रेल सेवा का शुभारंभ कर मां पूर्णागिरी के आशीर्वाद से बड़ी सौगात बताया। साथ ही उत्तराखंड को देश के विभिन्न शहरों से रेल सेवाओं से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का आभार जताया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर वीणा सिन्हा भी मौजूद रहीं।
उन्होंने बताया कि ये एक्सप्रेस रेल सेवा 15092 सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार शुक्रवार और रविवार को टनकपुर से 6 :20 बजे रवाना होकर बरेली से दिल्ली होते हुए अजमेर के दौराई पहुंचेगी। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर दौराई एक्सप्रेस रेल सेवा को मां पूर्णागिरी के आशीर्वाद से एक स्वर्णिम अध्याय से जुड़ने वाली बताया। इस एक्सप्रेस सेवा से सीमांत क्षेत्र के लोगों को टनकपुर से पीलीभीत, बरेली,चंदौसी मुरादाबाद,दिल्ली, माधोपुर, गुडगांव, अजमेर, दौराई से जुड़ने का मौका मिलेगा।
