
सिडकुल में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़: होटल में छापेमारी, चार महिलाएं और तीन पुरुष गिरफ्तार
हरिद्वार (सिडकुल)। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के एक संगठित रैकेट का खुलासा किया है। डैंसो चौक के पास स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में छापेमारी के दौरान चार महिलाओं और तीन पुरुषों को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में होटल का मालिक, मैनेजर और एक ग्राहक शामिल हैं। जबकि मुख्य ब्रोकर फरार है।
पूरी कार्रवाई ऐसे हुई:
पुलिस को सूचना मिली थी कि डैंसो चौक स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में अनैतिक कार्य हो रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद बुधवार दोपहर महिला एसआई राखी रावत के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल पुलिस ने होटल में छापा मारा। होटल के कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में चार महिलाएं और तीन पुरुष मिले, जिन्हें तुरंत हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
अर्जुन — होटल मैनेजर (निवासी बिजनौर)
तंजीम — होटल मालिक (निवासी रावली महदूद)
दीपक — ग्राहक (निवासी मंगलौर)
पुलिस ने चारों महिलाओं की पहचान गुप्त रखी है, जबकि मुख्य ब्रोकर नितिन (निवासी ग्राम नन्हेड़ा, थाना भगवानपुर) फरार है।
एसपी सिटी का बयान:
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि होटल मालिक, मैनेजर और ब्रोकर की मिलीभगत से यह रैकेट लंबे समय से संचालित हो रहा था। महिलाओं को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बुलाकर हर महीने 25 से 30 हजार रुपये में रखा जाता था।
ग्राहकों को व्हाट्सएप पर महिलाओं की तस्वीरें भेजकर सौदा तय किया जाता था, और एचएमटी ग्रांड होटल को देह व्यापार का केंद्र बनाकर अन्य स्थानों पर भी महिलाओं को भेजा जाता था।
कानूनी कार्रवाई:
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। फरार ब्रोकर की तलाश जारी है और होटल को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
