
सिंथिया स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा यात्रा में दिखाया देशभक्ति का जोश
हल्द्वानी स्थित सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने सेकेंड ऑफिसर बी.बी. जोशी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा में पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रेरणादायक आयोजन में लगभग चार दर्जन कैडेट्स ने हिस्सा लेकर देशभक्ति और अनुशासन की मिसाल पेश की।
तिरंगे के सम्मान में निकली यह यात्रा नगर में एकता, समर्पण और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनी। एनसीसी कैडेट्स की संगठित चाल, देशभक्ति के नारे और अनुशासित प्रस्तुति ने उपस्थित नागरिकों का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कैडेट्स के इस सराहनीय योगदान की खुले दिल से प्रशंसा की गई।
