सामाजिक मांग पर पीडब्ल्यूडी हरकत में, नौकुचियाताल रोड का होगा डामरीकरण – पर्यटन और स्थानीयों को बड़ी राहत

भीमताल। लंबे समय से बदहाल नौकुचियाताल पर्यटन सड़क अब सुधरने जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी की लगातार मांग पर लोक निर्माण विभाग सक्रिय हुआ और जल्द ही 6 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का डामरीकरण शुरू होगा।

यह सड़क जगह-जगह गड्ढों और जलभराव से जूझ रही थी, जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने जानकारी दी कि सड़क की मरम्मत और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने का काम प्राथमिकता पर किया जा रहा है।

फिलहाल, किलोमीटर-2 पर गड्ढों को भरने के लिए इंटरलॉक टाइल्स बिछाई जा रही हैं और झाड़ियों की सफाई तेज़ी से चल रही है। वहीं, किलोमीटर-1 और 2 में डामरीकरण के लिए निविदा जारी हो चुकी है। अगले चरण में किलोमीटर-3 से 6 तक सड़क सुधार कार्य होगा।

अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से बरसात में सड़क की स्थिति बिगड़ने से रोकी जा सकेगी। सड़क के सुधार से जहां स्थानीयों को बड़ी राहत मिलेगी, वहीं पर्यटकों के लिए भी यह मार्ग अधिक सुरक्षित और सुगम बनेगा।

यह कदम नौकुचियाताल पर्यटन को नई रफ्तार देने की दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है।

सम्बंधित खबरें