समावेशी शिक्षा की ओर कदम: ट्रांसजेंडर युवाओं के सशक्तिकरण पर संगोष्ठी 27 अगस्त को

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय 27 अगस्त को समावेशी शिक्षा एवं ट्रांसजेंडर युवाओं के शैक्षिक व सामाजिक सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित करने जा रहा है। यह संगोष्ठी विश्वविद्यालय के सभागार में होगी।

कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रांसजेंडर युवाओं को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना, उन्हें सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराना तथा आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करना है।

संगोष्ठी में चंडीगढ़ से प्रख्यात शिक्षाविद सुश्री धनंजय चौहान मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगी। वे शिक्षाविदों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ट्रांसजेंडर समुदाय की चुनौतियों और उनके समाधान पर अपने विचार रखेंगी। धनंजय चौहान सक्षम प्रकृति वेलफेयर ट्रस्ट का संचालन करती हैं, लंबे समय से ट्रांसजेंडर समुदाय को सम्मानजनक पहचान दिलाने के प्रयासों से जुड़ी हुई हैं तथा यूएनडीपी (United Nations Development Programme) की सदस्य भी हैं।

समान प्रकोष्ठ सेल के सहप्रभारी डॉ. राजेंद्र कैड़ा ने बताया कि विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय को पहले से ही नि:शुल्क शिक्षा, अध्ययन सामग्री एवं अकादमिक परामर्शदाताओं का मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें