सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हल्द्वानी। दवा लेकर घर लौट रहे बिंदुखेड़ा डॉली रेंज लालकुआं निवासी एक युवक को सितारगंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर चोटें आईं। युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राकेश मोहन नेगी के रूप में हुई है, जो पुरानी बिंदुखेड़ा डॉली रेंज लालकुआं का निवासी था और अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रह रहा था।

परिजनों के अनुसार, राकेश रविवार को दवा लेने रुद्रपुर गया था। स्कूटी से घर लौटते समय उसे सितारगंज में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उसे सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। गंभीर हालत में उसे नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, और फिर सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राकेश के कनाडा में मौजूद भाई के हल्द्वानी पहुंचने के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी।

सम्बंधित खबरें