सड़क बंद होने से घंटों तड़पती रही महिला,फिर मरीज को पीठ पर बैठाकर कराया पार

पिथौरागढ़ के देवलथल तहसील के अंतर्गत बुंगाछीना-अलगड़ा सड़क पर मुसगांव के पास मलबा आने से सड़क बंद हो गया। वाहनों का संचालन बंद होने से बीमार महिला को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका।

दिनभर महिला दर्द से तड़पती रही। हालत अधिक बिगड़ने पर रात में महिला को पीठ पर रखकर सड़क के दूसरी ओर पहुंचाया गया। जहां से उसे दूसरे वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।मलबा आने से बृहस्पतिवार की सुबह भी यातायात ठप रहा। सड़क खोलने को लेकर मशीन नहीं भेजने पर टैक्सी चालकों, युवाओं और यात्रियों ने स्वयं फावड़े चलाकर मलबा हटाया। इसके बाद यातायात शुरू हुआ।
अधिकारी बोले हमारी नहीं यह सड़क
सड़क बंद होने की सूचना जब पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने पिथौरागढ़ लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता को फोन से सूचना दी तो कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी के पास नहीं है। जब उन्होंने पीएमजीएसयाई के अभियंता को फोन किया उन्होंने भी यह सड़क हमारे पास नहीं होने की बात कह दी। जगदीश का कहना है कि दो विभागों के फेर में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है। उन्होंने सड़क का मालबा शीघ्र नहीं हटाए जाने पर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।

सम्बंधित खबरें