श्री गुरुजी की पुण्यतिथि और पर्यावरण दिवस पर संघ शिक्षा वर्ग में भव्य पथ संचलन

500 से अधिक शिक्षार्थियों ने किया अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन

हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित संघ शिक्षा वर्ग (शालेय विद्यार्थी) एवं घोष वर्ग, जो एपीएस स्कूल लामाचौड़ व एम.आई.ई.टी. संस्थान में गत 15 दिनों से चल रहा है, में आज विश्व पर्यावरण दिवस तथा संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्री माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर ‘श्री गुरुजी’ की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया।

इस पथ संचलन में भाग लेकर 500 से अधिक शिक्षार्थियों ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया। यह आयोजन न केवल प्रशिक्षण का एक अहम चरण था, बल्कि स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की भावना का सशक्त प्रतीक भी रहा।

वर्ग के सफल संचालन में वर्गाधिकारी शिवराज, कार्यवाह आशीष ओबराय, वर्ग पालक संजय, विभाग प्रचारक इन्द्र मोहन, जिला प्रचारक जितेंद्र, व्यवस्था प्रमुख यशपाल बिष्ट, सह प्रबन्धक प्रदीप जनौटी तथा जिला कार्यवाहक राहुल जोशी सहित 150 स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका रही।

प्रशिक्षण के उपरांत सभी शिक्षार्थी अपने-अपने क्षेत्रों में समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देंगे।

डॉ. नवीन शर्मा
नगर प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हल्द्वानी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें