शौच को निकली महिला पर गुलदार का खूनी हमला, गले पर पंजों के निशान, गांव में दहशत

चमोली। जिले के दशोली ब्लॉक स्थित नैल-कुड़ाव गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई जब शौच के लिए जा रही एक महिला पर घात लगाए बैठे गुलदार (तेंदुए) ने अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है।

घटना सुबह लगभग 5:30 बजे की है, जब 42 वर्षीय हीरा देवी, पत्नी रघुवीर सिंह रावत, अपने घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए जा रही थीं। तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक उन पर झपट्टा मार दिया। हीरा देवी की चीख-पुकार सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और शोर मचाया, जिससे गुलदार मौके से भाग गया।

महिला के गले पर गुलदार के पंजों के गहरे निशान पाए गए हैं, और डॉक्टरों ने पांच टांके लगाए हैं। फिलहाल वह अस्पताल में उपचाराधीन हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही वन सरपंच वीरेंद्र असवाल द्वारा वन विभाग को अवगत कराया गया, जिसके बाद केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की टीम गांव पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव के आसपास दो गुलदार सक्रिय हैं, जिससे पूरे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल है।

गांव वालों की मांग:

गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएं

गांव में गश्त बढ़ाई जाए

जंगल से सटे इलाकों में सावधानी और रोशनी की व्यवस्था की जाए

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जंगल से लगे गांवों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम कब उठाए जाएंगे।

सम्बंधित खबरें