शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण, जनपद नैनीताल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में जनपद नैनीताल के सभी विकासखंडों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से प्रारंभ हो गई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की उपस्थिति देखी जा रही है, और लोग उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले रहे हैं।

पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती दीपशिखा ने रामगढ़ ब्लॉक के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और कोई भी अप्रिय घटना न घटे।

जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें।

जनपद पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि वे भयमुक्त होकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें