शराब के नशे में रेलवे फाटक पर किया उत्पात, वायरल वीडियो पर SSP प्रह्लाद मीणा की सख्ती — चार गिरफ्तार, बाइकें सीज

नैनीताल, बनभूलपुरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक रेलवे फाटक (बनभूलपुरा) के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए आपस में झगड़ते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। यह घटना न केवल क़ानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनी, बल्कि सार्वजनिक शांति भंग करने वाली स्थिति भी उत्पन्न हुई।

वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री सुशील जोशी को त्वरित एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

थानाध्यक्ष की सक्रियता के चलते वीडियो में दिख रहे चार युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया:

  1. रोहित बिष्ट, निवासी नवाबी रोड
  2. क्षितिज सिंह, निवासी नवाबी रोड
  3. अमित, निवासी बिटोरिया
  4. दिलशाद, निवासी बागजाला, गोलापार

इनके पास से मौके पर उपयोग की गई दो मोटरसाइकिलें (UK-04 AG 0164 और UK-04 AJ 6237) जब्त कर सीज की गई हैं। साथ ही सभी आरोपियों पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया।

पुलिस की चेतावनी:

जनपद नैनीताल पुलिस की आम जनता से अपील है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की अराजकता करने से बचें। कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

सम्बंधित खबरें