विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया पदमपुरी-सरना-गुनियालेख मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य का निरीक्षण, गुणवत्ता से समझौता न करने के दिए निर्देश

भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला पदमपुरी-सरना-गुनियालेख-पलड़ा मोटर मार्ग लंबे समय से खराब हालत में होने के कारण ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। इस मार्ग पर गड्ढों और जर्जर हालत के चलते आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी, वहीं ग्रामीणों को अपने कृषि उत्पादों को मंडी तक पहुँचाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

ग्रामीणों की मांग पर विधायक राम सिंह कैड़ा ने इस मार्ग के डामरीकरण हेतु 1 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति दिलाई, जिसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ।

आज विधायक कैड़ा ने स्वयं स्थल पर पहुँचकर डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।

विधायक कैड़ा ने कहा कि “जनता के पैसे का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। यदि कार्य में लापरवाही या गुणवत्ता में कमी पाई गई तो संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने विश्वास जताया कि मार्ग का डामरीकरण पूरा होने के बाद क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और स्थानीय उत्पादों को बाजार तक पहुँचाने में भी सुविधा होगी।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें