विधायक राम सिंह कैड़ा और डीएम वंदना सिंह ने बबियाड टपूवा का किया निरीक्षण, आपदा प्रभावित ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

नैनीताल। धारी ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र बबियाड टपूवा में आपदा से हुए नुकसान का जायज़ा लेने शुक्रवार को विधायक राम सिंह कैड़ा और जिलाधिकारी वंदना सिंह पहुंचे। दौरे के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया।

विधायक कैड़ा ने जिलाधिकारी से प्रभावित मार्गों का स्थायी समाधान निकालने और विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कैलाश द्वार से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तक के क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का भी स्थाई समाधान जरूरी है, ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कत न हो।

विधायक ने आश्वासन दिया कि सरकार लगातार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रही है और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी।

इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें