
विधायक कैड़ा ने pwd सचिव से मुलाकात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के मोटर मार्गो पर डामरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृति करने की मांग की
भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज देहरादून सचिवालय मै pwd सचिव पंकज कुमार पाण्डेय से मुलाकात कर कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के कई मोटर मार्गों पर डामरीकरण किया जाना अति आवश्यक है। विधायक ने कहा डामरीकरण नहीं होने से ग्रामीणों को अवागमन मै परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। कई मोटर मार्गो मै गड्डे बने है, विधायक कैड़ा ने कहा मोटर मार्गो का निर्माण कार्य किया जाना है, मोटर मार्गो का निर्माण कार्य व मोटर मार्गो पर डामरीकरण करने की डी. पी.आर शासन स्तर पर लंबित है विधायक कैड़ा ने pwd सचिव से ओखलकांडा, धारी, रामगढ़, व भीमताल ब्लॉक के मोटर मार्गो पर डामरीकरण करने, मोटर मार्गो का सुधारीकरण करने, मोटर मार्गो के नव निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत करने का आग्राह किया । जिससे की ग्रामीणों की समस्याओ का समाधान हो सके।
