
विधायक कैड़ा ने लिया किसानो की आलू की फसलों को हुऐ नुकसान का जायजा, अधिकारी को दिये नुकसान का अकालन करने के निर्देश
भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ,मझेड़ा, क़सियालेख, सदबुगा, पाटा, सुपी, चौखुटा, परबड़ा, महतोली, भूमका,थली आदि गाँव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना, विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत, ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक कास्तकार बाहुल्य क्षेत्र है, यहां के किसान केवल कृषि पर आधारित रहकर अपना जीवन यापन करते है, विधायक ने कहा किसानो की आलू की फसल अचानक सुख गई है, जिस कारण किसान परेशान है, विधायक ने किसानो की आलू की फसलों को हुऐ नुकशान का जायजा लिया।
विधायक कैड़ा ने जिला प्रशासन के अधिकारियो को कृषि व उद्यान विभाग की टीमों को गाँव गाँव भेजकर किसानो की आलू की फसलों को हुऐ नुकसान का आकालन कर किसानो को मुवावजा देने को कहा है।
