
विधायक कैड़ा ने लगाया खनश्यू मै सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य कैम्प ग्रामीणों ने कराई जांच
भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने सेवा पखवाड़ा के तहत भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खनश्यू मैं स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर मै फिजिसियन, बालरोग, स्त्रीरोग, दंतरोग, नेत्र रोग, अस्तिररोग, आदि अलग अलग विभाग के डाक्टरो की टीम मौजूद रही। ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य समन्धित जांच कराई गई। स्वास्थ्य शिविर मै दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गए, गर्भवती महिलाओ, अन्य बीमारी संबंधित बीमार लोगो के अल्ट्रासाउंड कराये गए,सैकड़ो लोगो के एक्सरे कराये गए,स्वास्थ्य शिविर मै लगभग 450लोगो ने अपने जांच कराई गई है विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चारो ब्लॉको मै स्वास्थ्य शिवरो का आयोजन लगातार किया जा रहा। रामगढ़, व भीमताल मै भी इस महीने स्वास्थ्य शिविर लगाए जायेगे, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनता स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।