
विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री से की भीमताल विधानसभा की समस्याओं का समाधान करने की मांग
भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून मैं मुलाकात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल की समस्याओं से अवगत कराया विधायक ने कहा के स्वास्थ सुविधा का अभाव है जिस कारण क्षेत के लोगो को इलाज कराने हल्द्वानी या नैनीताल जाना पड़ता है साथ ही कहा काठगोदाम से हैड़ाखान खनश्यू मोटर मार्ग जो किमी 3 पर क्षतिग्रस्त है जिसका पुनर निर्माण होना अति आवश्यक है।
विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री से भीमताल विधानसभा क्षेत्र मै नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, काठगोदाम से हैड़ाखान मोटर मार्ग के किमी 3 पर क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का पुनरनिर्माण करने, भीमताल बाईपास नहर कवरिंग करने , भीमताल नगर मै पार्किंग का निर्माण करने, भीमताल के दूरस्थ क्षेत्रों में आईटीआई कॉलेज खोलने, शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, राजकीय उच्चतर माध्यम विद्यालयों का इंटर कॉलेज मै उच्चीकरण करने, भीमताल विधानसभा क्षेत्र के मोटर मार्गों पर डामरीकरण करने, नए मोटर मार्गो के निर्माण करने,भीमताल क्षेत्र मैं नए लगे बीएसएनएल टावरो पर संचार व्यवस्था दुरस्त करने आदि मूल भूत समस्याओं का समाधान करने की माग की।









