विधायक कैड़ा ने किया विधायक निधि से बने नाई से चकदलाड तक मोटर मार्ग का लोकार्पण

भीमताल। विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा चकदलाड, सहित आदि गाँव के ग्रामीण लम्बे समय से मोटर मार्ग बनाने की मांग कर रहे थे, मोटर मार्ग नहीं होने के ग्रामीणों को मीलो दुरी तय कर पैदल मुख्य मार्ग तक आना पड़ता था मोटर मार्ग नहीं होने से क्षेत्र के लोगो को अपना उत्पादन मंडी लाने मै काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता था।

किसानो का अपने उत्पाद से कमाया सारा पैसा किराये भाड़े मै ख़र्च हो जाता है ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर बनाने की मांग की। विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुऐ अपनी विधायक निधि से लगभग 4 किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कराया गया है। मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आज मोटर मार्ग का लोकार्पण किया। ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो गया है! ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया! इस दौरान भाजपा पदाधिकारी, ग्रामीणों मौजूद रहे।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें