
विधायक कैड़ा ने किया धारी से क़सियालेख मोटर मार्ग के पोखराड नदी मै वेंन्टड कौजवे निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
भीमताल। विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक के धारी से क़ासियालेख मोटर मार्ग के किमी 7 पर ग्राम सभा कौल के अंतर्गत भालूगाड़ अमृतसरोवर के पोखराड नदी मै वेंन्टड काजवे नहीं होने से बरसात के समय नदी मैं अधिक पानी आने से ग्रामीणों का अवागमन कई दिनों तक बंद रहता था।ग्रामीणों के वाहनों को बहने के साथ साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। क्षेत्र के लोगो को अपना उत्पादन मंडी लाने मै काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता था बरसात के समय कई किलोमीटर घूम कर आवागमन करते थे।
ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से धारी से क़सियालेख मोटर मार्ग के किमी 7 के पोखराड नदी मै कॉजवे बनाने करने की मांग की। विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुऐ धारी से क़ासियालेख मोटर मार्ग के किमी 7 ग्राम सभा कौल के अंतर्गत भालूगाड़ अमृतसरोवर के पोखराड नदी मै वेटंड काजवे के निर्माण कार्य के लिए पैसा स्वीकृति कराकर निर्माण कार्य का शिलान्याश किया। विधायक ने कहा कार्य पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जायेगा, ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा का आभार व्यक्त किया।
