
विधायक कैड़ा ने किया अलचौना मै लिप्ट सिचाई योजना का लोकार्पण ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त
भीमताल। विधानसभा के भीमताल ब्लॉक के ग्राम सभा अलचौना कृषि बाहुल्य क्षेत्र है यहां के किसान हर सीजन मै विभिन्न प्रकार की खेती करते है और अच्छी फसलों का उत्पादन होता है। किसानो के पास सिचाई हेतु पर्याप्त पानी नहीं था जिस कारण किसानो को काफ़ी परेशानियो का समना करना पड़ता था यहां के ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से नदी से लिप्ट सिचाई योजना बनाने की मांग की ग्रामीणों की समस्या को देखते हुऐ विधायक कैड़ा ने जिला योजना से लिप्ट सिचाई योजना के लिए 1 करोड़ 48 लाख स्वीकृति कराया, लिप्ट सिचाई योजना का कार्य पूर्ण होने के उपरांत विधायक राम सिंह कैड़ा ने लोकार्पण किया।

विधायक ने कहा लिप्ट पम्पीग योजना से ग्रामीणों को सिचाई और पीने का पानी मिलने लग गया है। ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा का फूल मालाओ से स्वागत कर आभार व्यक्त किया। विधायक कैड़ा ने कहा मै और हमारी सरकार किसानो के हित मै लगातार कार्य करने का प्रयास कर रही है। इस दौरान जिलापंचायत सदस्य अनिल चनोतिया, पूरन भट्ट,आंनद मणि भट्ट, धीरज सिंह, अनीता देवी,हरीश चंद्र, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
