विधायक कैड़ा ने किया अमृतपुर से जमरानी मोटर मार्ग पर डामरीकरण व चौड़ीकरण कार्य का निरक्षण, अधिकारियो को दिये गुणवत्ता से शीघ्र कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

भीमतल। विधानसभा क्षेत्र के भीमताल ब्लॉक के अमृतपुर से डहरा, अमीया, जमरानी मोटर मार्ग लम्बे समय से अत्यधिक खराब होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था बरसात के समय किसानों को आवागमन मैं भी काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था मोटर मार्ग में गड्ढे होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी थी क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण, चौड़ी करण, पुलों का निर्माण करने की मांग की विधायक कैड़ा ने क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर शासन से मोटर मार्ग पर डामरीकरण ,सुधारीकरण, चौड़ीकरण,पुल निर्माण के लिए 17करोड स्वीकृत कराए है विधायक ने कहा सिंचाई विभाग द्वारा टैंडर प्रकिया का कार्य पूर्ण कर कार्य शुरू कराया है जसके उपरान्त सोलिंग , सुधारीकरण, चौडीकरण, पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा रहा है विधायक कैड़ा ने मोटर मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्य का निरक्षण किया, विधायक कैड़ा ने अधिकारियो से कहा निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है जिस कारण क्षेत्र के लोगो को अवागमन मैं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने नाराजगी व्यक्त कर संबधित विभाग के अधिकारियो को शीघ्र निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। विधायक ने कहा जनता के पैसे का दूरप्रयोग नहीं होने दिया जायेगा.विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत, ओखलकांडा, धारी, रामगढ व भीमताल ब्लॉक मै 2दर्जन से अधिक मोटर मार्गो पर डामरीकरण करने का कार्य लगातार किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के लोगो को परेशानियो का सामना न करना पड़े।

सम्बंधित खबरें