विधायक कैड़ा ने ओखकांडा ब्लॉक के गावों का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्या

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक के हरीशताल, पिनथली, ककोड, गाजा, मेवाड़ी गाजा,चमोलीगाजा, लुगड़, हरीशताल गाजा आदि गाँव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क स्वास्थ्य आदि समस्याओ को विधायक कैड़ा के समक्ष रखा l

विधायक कैड़ा ने संबधित विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये। विधायक कैड़ा ने वन विभाग के माध्यम से ग्रामीणों को फलदार पौधे व कृषि यंत्र वितरण किये l

विधायक कैड़ा ने कहा सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है और विधायक कैड़ा ने कहा हर गाँव को मुख्य मोटर मार्ग से जोड़ना मेरा प्रयास है जिस दिशा में कार्य किया जा रहा है l

इस दौरान प्रधान डीकर सिंह,गणेश सिंह मेवाड़ी , हर सिंह मेवाड़ी , वरम राम, प्रलाद राम, तेज सिंह चिलवाल, एसडीओ वन विभाग, रैजर पंत pwd विभाग के अधिकारी सहित आदि लोग मौजूद रहे l

सम्बंधित खबरें