वित्त आयोग के समक्ष उत्तराखंड का विकास खाका: बदरीनाथ-केदारनाथ दौरे के साथ शुरू हुई अहम बैठकों की श्रृंखला

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के विकास से जुड़े प्रस्तावों को केंद्र के समक्ष रखने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने आवास पर 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया और उनके प्रतिनिधिमंडल का औपचारिक स्वागत किया।

इस प्रतिनिधिमंडल में आयोग के सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, सौम्या कांतिघोष, सचिव ऋत्विक पांडे, संयुक्त सचिव केके मिश्रा और संयुक्त निदेशक पी. अमरूथावर्षिनी भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित होने वाली बैठक में राज्य सरकार वित्त आयोग के समक्ष अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। इस दौरान राज्य के बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आपदा प्रबंधन, और पर्यटन विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी।

बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, वित्त सचिव दिलीप जावलकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बदरी-केदार धाम का दौरा भी करेगी टीम:
वित्त आयोग की टीम मंगलवार को विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का दौरा करेगी। दोनों धार्मिक स्थलों की यात्रा के बाद पर्यटन की संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही बुधवार को आयोग पर्यटन एवं व्यापार जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर राज्य की आर्थ‍िक संभावनाओं पर मंथन करेगा।

सम्बंधित खबरें